मुस्लिम अधिकार मसौदा। ================ इस्माईल बाटलीवाला टीम की तरफ से यह 35 पैराग्राफ पर आधारित मुस्लिम अधिकार मसौदा को कश्मीर से कन्याकुमारी तक भाजपा और शिव सेना सहित देश की प्रमुख पार्टियों के दरवाज़े पर जाकर यह पत्र दिया गया है और बाकि सभी पार्टियों को पोस्ट के जरिए यह पत्र भेजा गया है। यह अधिकार मसौदा मुस्लिम तंजीमों के दरवाज़े पर जाकर दिया गया है। ==================== (1) आर्टिकल 341 के तहत पार्लियामेंट से पंचायत समिति तक लाखों सीटें ऐसी हैं जहां मुसलमान को सिर्फ वोट देने का अधिकार है चुनाव लड़ने का नहीं है इसलिए भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद के मंजूर किये गए आर्टिकल 341 के आर्डर को वापिस लिया जाये और संविधान के मंजूरशुदा पसमांदा मुस्लिम समाज को चुनाव में खड़े रहने का अधिकार दिया जाये . (2) हुकुमत की जानिब से सरकारी तंत्र की मिली जुली पावर कमिटी तय होना चाहिए और आबादी के अनुपात मुस्लिमों को चुना...