Posts

Showing posts from November, 2025

राजनीति,पॉलिटिक्स और सियासत का फ़र्क़।

स्वदेशी पॉलिटिकल सिस्टम लाना है और विदेशी पॉलिटिकल सिस्टम भगाना है """""""""""""""""" हम ने आवाज उठाई  है की  विदेशी  पॉलिटिकल सिस्टम भगाओ और स्वदेशी पॉलिटिकल सिस्टम लाओ। लोग हम से सवाल करते हैं की स्वदेशी पॉलिटिकल सिस्टम और विदे शी पॉलिटिकल सिस्टम क्या है,उन लोगों को मोटे मोटे तरीके से बताना चाहता हूं। """"""""""""" ह एमएम मारा देश हजारो साल इसलिए   गुलाम रहा है क्योंकि हमने अपना स्वदेशी पॉलिटिकल सिस्टम नही बनाया था,और जब जब कोई बाहर से आया वह अपना सिस्टम साथ लाया और अपना राज चलाया और अभी भी हम विदेशी पॉलिटिकल सिस्टम से ही काम चला रहे हैं। अंग्रेजों को देश से निकाल दिया मगर उनके पॉलिटिकल सिस्टम को गले से लगा रखे हैं इसलिए देश अभी गुलामी से बाहर नही आया है और जब तक इस सिस्टम को देश से बाहर नही निकाला जायेगा देश में अच्छे दिन नही आने वाले हैं। """""""""""""...