Posts

Showing posts from November, 2021

आज़मगढ़ आ रहे हैं हाथ-पैर तुड़वाने.

  हम लोग आज़मगढ़ आ रहे हैं हाथ - पैर तुड़वाने के लिए। =========================== पीस पार्टी की तरफ से इत्तेहाद का दावत नामा लेकर हम पांच लोग 13/11/2021 को दोपहर 12 बजे AIMIM की लखनऊ ऑफिस पर देने गए थे मगर ऑफिस में सिर्फ आदिल नाम का बंदा मौजूद था और कोई नहीं था। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही मौजूद लोग में इस्माईल बाटलीवाला , इक़बाल लोखंडवाला , सफकतुल्लाह बेग , शमीक अली खान , आदिल हुसैन थे। और हम पांच लोग का नाम और मोबाइल नम्बर उनके डेली रिकॉर्ड बुक में दर्ज़ है। हम लोग की मनसा 27 सितम्बर 2021 को रजिस्ट्री डाक से भेजी गयी थी की लिखित दावत नामा देकर और उनकी ऑफिस में धरना देकर उनकी मर्ज़ी की जानकारी लेना है की वह इत्तेहाद चाहते हैं या नहीं चाहते हैं और अगर चाहते हैं तो लिख कर दें और अगर नहीं चाहते है तो वह भी लिख कर दें। हम फेसबुक पर लाइव थे और इसी दौरान AIMIM के आदिल ने अपना मोबाइल हम को दिया और कहा की कोइ आप से बात करना चाहता ...

धरना देने की नौबत क्यों पड़ी?

  धरना देने की नौबत क्यों पड़ी? =================== उत्तर प्रदेश विधानसभा 2017 के लिए 19 जून 2016 को इत्तेहाद टीम ने मुस्लिम कयादत की 10 पार्टियों का मुक्कम्मिल इत्तेहाद करवाया था मगर इत्तेहाद में शामिल एक प्रमुख पार्टी ने इत्तेहाद को तोड़ दिया था. 19 जून 2016 की न्यूज़ लिंक हम दे रहे हैं -- https://youtu.be/-HNOZXaYlQc =================== इत्तेहाद से भागने वाले नेता जी आपको सूचित करता हूं की आप के दरवाज़े पर,आप के मान-सम्मान में हम लोग ने निवेदन धरने में हर तरह की पाबंदियां लगा रखी थी यहां तक कि मिडिया को भी रोक रखा था। =================== 5 लोग वाला निवेदन धरना समाप्त किया गया है जनरल धरने का विकल्प खुला है, और अगर आप ने मजबूर किया तो सभी पाबंदियां हटा ली जाएंगी और सार्वजनिक स्थान पर जनरल धरना आंदोलन होगा। =================== इत्तेहाद की कोशिश को हम लोग इबादत समझ रहे हैं और इंशाल्लाह इबादत को पूरा करेंगे। =================== इस्माईल बाटलीवाला टीम