धरना देने की नौबत क्यों पड़ी?
धरना देने की नौबत क्यों पड़ी?
===================
उत्तर प्रदेश विधानसभा 2017 के लिए 19 जून 2016 को इत्तेहाद टीम ने मुस्लिम कयादत की 10 पार्टियों का मुक्कम्मिल इत्तेहाद करवाया था मगर इत्तेहाद में शामिल एक प्रमुख पार्टी ने इत्तेहाद को तोड़ दिया था. 19 जून 2016 की न्यूज़ लिंक हम दे रहे हैं --https://youtu.be/-HNOZXaYlQc
===================
इत्तेहाद से भागने वाले नेता जी आपको सूचित करता हूं की आप के दरवाज़े पर,आप के मान-सम्मान में हम लोग ने निवेदन धरने में हर तरह की पाबंदियां लगा रखी थी यहां तक कि मिडिया को भी रोक रखा था।
===================
5 लोग वाला निवेदन धरना समाप्त किया गया है जनरल धरने का विकल्प खुला है, और अगर आप ने मजबूर किया तो सभी पाबंदियां हटा ली जाएंगी और सार्वजनिक स्थान पर जनरल धरना आंदोलन होगा।
===================
इत्तेहाद की कोशिश को हम लोग इबादत समझ रहे हैं और इंशाल्लाह इबादत को पूरा करेंगे।
===================
इस्माईल बाटलीवाला टीम
Ismail batliwala owaisi ne ittehad ke lia mana agar han to batao
ReplyDelete