Posts

Showing posts from June, 2022

यह सवाल सिर्फ मुस्लिम लीडरशिप से है।

यह सवाल सिर्फ मुस्लिम लीडरशिप से है। """"""""""""""""""""" नबी करीम हजरत मुहम्मद(sw)और उनके 313 साथियों ने खिलाफत का लकब देकर दुनियां के बड़े हिस्से पर अवामी हुकूमत कायम किया था मगर दुनिया भर में उनका बनाया हुआ खुद का कोई महल है? या देश भर के औलिया कराम का  बनाया हुआ खुद का कोई महल है? सुन्नत का दावा करने वाले और आम मुसलमानो को सुन्नत का पाठ पढ़ाने वाले मुस्लिम की मजहबी और राजनीतिक लीडरशिप किनकी सुन्नत पर अमल करते हुए अपने अपने खुद के महल बना रखे हैं और राजा महाराजाओं की जिंदगी गुजार रहे हैं? इस्माईल बाटलीवाला

मुलालमानो की परेशानी पर पिकनिक।

मुलालमानो की परेशानी पर पिकनिक। """""""""""""""" हमारे बहुत से साथी हम से कहते रहें है की भीड़ जमा करके शक्ति दिखाना जरूरी है मगर आज मैं उन लोग से मेरा सवाल है। मौलाना सज्जाद नोमानी,मौलाना तौकीर रजा,नावेद हमीद,मौलाना महमूद मदनी,मौलाना अरशद मदनी,ex एमपी मोहम्मद अदीब इन सब लोग ने खूब भीड़ जमा करके मुसलमानों के दुख में खूब पिकनिक मनाया और असदुद्दीन ओवैसी घूम घूम कर पूरे देश में पिकनिक मना रहे हैं और कुछ कुछ झोला छाप लोग ने जुमा की भीड़ का इस्तेमाल किया मगर उसका नतीजा जो रहा वह सबके सामने है। """"""""""""""""""" तू इधर उधर की न बात कर ये बता कि क़ाफ़िला क्यूँ लुटा? मुझे रहज़नों से गिला नहीं तिरी रहबरी का सवाल है। """"""""""""""""""" हम ने भीड़ जमा नही किया इसलिए कोई बेहतर नतीजा नही निकला मगर किसी को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचा...

आँख हर भाषा को समझती है वह दुनिया के किसी भाषा की मोहताज नहीं है।