मुलालमानो की परेशानी पर पिकनिक।

मुलालमानो की परेशानी पर पिकनिक।
""""""""""""""""
हमारे बहुत से साथी हम से कहते रहें है की भीड़ जमा करके शक्ति दिखाना जरूरी है मगर आज मैं उन लोग से मेरा सवाल है।

मौलाना सज्जाद नोमानी,मौलाना तौकीर रजा,नावेद हमीद,मौलाना महमूद मदनी,मौलाना अरशद मदनी,ex एमपी मोहम्मद अदीब इन सब लोग ने खूब भीड़ जमा करके मुसलमानों के दुख में खूब पिकनिक मनाया और असदुद्दीन ओवैसी घूम घूम कर पूरे देश में पिकनिक मना रहे हैं और कुछ कुछ झोला छाप लोग ने जुमा की भीड़ का इस्तेमाल किया मगर उसका नतीजा जो रहा वह सबके सामने है।
"""""""""""""""""""
तू इधर उधर की न बात कर ये बता कि क़ाफ़िला क्यूँ लुटा?

मुझे रहज़नों से गिला नहीं तिरी रहबरी का सवाल है।
"""""""""""""""""""
हम ने भीड़ जमा नही किया इसलिए कोई बेहतर नतीजा नही निकला मगर किसी को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचा मगर जिन लोग ने भीड़ जमा किया उस से तो बहुत लोग को नुकसान पहुंचा।

बिना हिक्मत के भीड़ का नतीजा अच्छा नहीं आता है।

इस्माईल बाटलीवाला

Comments

Popular posts from this blog

मुस्लिम पॉलिटिकल इत्तेहाद मसौदा।

मुस्लिम अधिकार मसौदा।