mumbra
मोहम्मद कलीमुल्लाह के मेज़बानी में और शिव नारायण शर्मा जी के नेतृत्त में एक लीगल और टेक्निकल टीम मुंब्रा के बे-घर हो चुके हैं और आगे बे-घर होने वालों के मदद के लिए फैक्ट फाइंडिंग के लिए आप के बस्ती में आ रहे हैं. फैक्ट फाइंडिंग टीम: भ्रष्टाचार विरूद्ध जागृति अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव नारायण शर्मा,अभिवक्ता मुनाफ खान साहब,अभिवक्ता अमीना खान साहिबा भ्रष्टाचार विरूद्ध जागृति अभियान कि महासचिव सोनिका क्रांतिवीर साहिबा,क्रांतिवीर शेरअली शैख़ साहब और साथ में इस्माईल बाटलीवाला. दिनांक: --------------- समय: :--------------- अस्थल: --------------- फैक्ट फाइंडिंग के मुद्दे। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने रियल एस्टेट डेवलपर्स द्वारा ऋण राशि के दुरुपयोग और फंड की अनियमित निकासी को रोकने के लिए लगातार निम्न दिशानिर्देश और सर्कुलर जारी किए हैं। 1. ऋण की राशि निर्माण की प्रगति से जुड़ी होनी चाहिए और बिना स्थल निरीक्षण के एकमुश्त या अग्रिम रूप से पूरी राशि का वितरण नहीं किया जाना चाहिए। 2. बिल्डिंग प्लान, RERA रजिस्ट्रेशन और कमेंसमेंट सर्टिफिकेट जैसे आवश्यक अनुमोदनों के बिना किसी भ...