असादुदीन ओवैसी को बचाने पर योगी आदित्यनाथ के नाम खुला खत।
माननीय योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री जी
उत्तर प्रदेश सरकार,लखनऊ
Register Post.
विषय= असादुदीन ओवैसी को बचाने पर योगी आदित्यनाथ के नाम खुला खत।
योगी आदित्यनाथ जी आदाब,
हम और हमारी टीम क़ानून का पालन करते हुए आल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लमीन के राजनैतिक बायकॉट के होने वाले उत्तर प्रदेश के सभी कार्यक्रम को 5 जनवरी तक के लिए स्थगित कर रहे हैं.
योगी आदित्यनाथ जी आप ने १५ दिसम्बर को घंटा घर के इत्तेहाद यात्रा पर रोक लगाने के लिए कोरोना का बहाना बना कर 5 जनवरी तक धारा 144 लगा दिया है और अपने चाहते असदुद्दीन ओवैसी की पोल-खोल को बचाया है और उनकी इत्तेहाद विरोधी करतूत पर पर्दा डालने की कोशिश किया है।
आप ने एक तीर से दो शिकार किये हैं एक तो यह की मुस्लिम इत्तेहाद होने से मुसलमानो का मनोबल बढ़ जायेगा इसलिए उसको रोकना था और दूसरा मुस्लिम कयादत की पार्टियां अलग अलग लड़ेंगी उसमे आप का फ़ायदा होगा.
इत्तेहाद में रुकावट करके मुसलमानो के अंदर फुट दाल कर हुकूमत करने के लिए आप ने अपना रास्ता आसान किया है और असदुद्दीन ओवैसी साहेब ने मुस्लिम कयादत की पार्टियों से इत्तेहाद नही करके आप के मददगार नज़र आ रहे हैं।
जो आप ने किया वो एक दूसरे की ज़रूरत भी है की जब आप पर संकट होता है तो वह आप को बचाते हैं और जब उनपर संकट आया तो आप ने उनको बचाया है।
मुझे यकीन था की आप क़ानून का साथ नहीं दोगे बल्कि अपने चहेते ओवैसी साहब का साथ देंगे इसको ध्यान में रख कर हम ने आप को 30 नवंबर 2021 को ट्वीट किया था जिसका स्क्रीन शॉट नीचे दे रहे हैं.
हम लोगों की चाहत 27 सितम्बर 2021 को रजिस्ट्री डाक से भेजी गयी थी की लिखित दावत नामा देकर और उनकी ऑफिस में धरना देकर उनकी मर्ज़ी की जानकारी लेना है की वह इत्तेहाद चाहते हैं या नहीं चाहते हैं और अगर चाहते हैं तो लिख कर देंगे और अगर नहीं चाहते है तो वह भी लिख कर देंगे।
निवेदन धरना के लिये और अपनी टीम की सुरक्षा के लिए एक सिपाही मांगा था मगर आप के प्रसाशन ने नहीं दिया और अगर दिया होता तो जो घटना AIMIM ऑफिस में हुई वह नहीं होती.
पीस पार्टी की तरफ से इत्तेहाद का दावत नामा लेकर हम पांच लोग 13/11/2021 को दोपहर 12 बजे AIMIM की लखनऊ ऑफिस पर निवेदन धरना देने गए थे मगर ऑफिस में सिर्फ आदिल नाम का बंदा मौजूद था और कोई नहीं था।
कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही मौजूद लोग मै इस्माईल बाटलीवाला ,इक़बाल लोखंडवाला ,सफकतुल्लाह बेग ,शमीक अली खान ,आदिल हुसैन थे। और हम पांच लोग का नाम और मोबाइल नम्बर उनके डेली रिकॉर्ड बुक में दर्ज़ है।
AIMIM ऑफिस में 13 नवंबर 2021 को हम हम फेसबुक पर लाइव थे और इसी दौरान AIMIM के आदिल ने अपना मोबाइल हम को दिया और कहा की कोइ आप से बात करना चाहता है,फिर हमने आदिल से मोबाइल लेकर नाम पूछा मगर सामने वाले ने नाम तो नहीं बताया बल्कि माँ बहन की गाली देने लगा और मारने की धमकी देते हुए तुरंत ऑफिस से निकल जाने की धमकी देता रहा और यह सब फेसबुक लाइव में रिकॉर्ड हो रहा थ।
धमकी और गाली देने वाले ने अपना नाम तो नहीं बताया मगर जो आवाज़ थी वह शौकत अली (प्रदेश अध्यक्ष आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन) की थी और उस आदमी की सही जानकारी आदिल ही दे सकता है और आवाज़ की सही जानकारी आदिल के मोबाइल से मिल सकती है।
13 नवंबर 2021 को हमारी टीम के साथ AIMIM के लखनऊ ऑफिस में जो कानूनी गुनाह हुआ था उसके खिलाफ हम लोग पुलिस के दरवाज़े पर नहीं गए क्यों की हम लोग को मालूम है की हमारा सपोर्ट नहीं करोगे बल्कि ओवैसी का सपोर्ट करोगे.
योगी जी वैसे कानूनी करवाई करना बहुत अच्छे से आता है मगर हमको मालूम है की योगी प्रसाशन के पास जाकर सिर्फ और सिर्फ अपना सर फोड़ना होगा.
योगी जी किस मुस्लमान के हांडी में क्या पकता है, किस मुस्लमान के फ्रिज में क्या रखा है वह आप के प्रसाशन को पता चल जाता है,
योगी जी कोइ लड़की लड़का छुप कर प्रेम करते हैं उनके दिल की बात आप के प्रसाशन को पता चल जाता है,
योगी जी कौन सा व्यक्ति दिल से और कौन सा व्यक्ति लालच और दर से इस्लाम कबूल कर लेता उसका भी आप के प्रसाशन को पता चल जाता है.
मौलाना कलीम सिद्दीकी,मौलाना उमर गौतम,मुफ़्ती जहांगीर क़ासमी को चोरी चोरी कौन पैसा देता है आज़म खान मुर्गी और बकरी चोरी करते हैं आप के प्रसाशन को पता चल जाता है.
डक्टर कफील जब आप के सरकार के नाकामी को गिनाता तो आप के प्रसाशन को उसकी नियत का पता चल जाता है और उनको NSA में जेल में दाल दिया जाता है.
हाथरस बलात्कार मामले में पीड़ता के घर जाने वाले पातकारों की नियत का आप के प्रसाशन को पता चल जाता है और उनको NSA में जेल में दाल दिया जाता है.
कोइ बच्चा गलती से सोशल मीडिया पर आप के खिलाफ कुछ लिख देता है तो आप का प्रसाशन उसको जेल भेज देता है मगर सोशल मीडिया पर एलानिया तौर पर इत्तेहाद टीम पर AIMIM की तरफ से जो हुआ है उसका पता आप के प्रसाशन को नहीं चलता है क्यों की आप ने प्रसाशन के आँख पर पट्टी बांध रखा है.
इस से जाहिर होता है की आप का प्रसाशन आप के राजनितिक फ़ायदा और नुकशान को देख कर ही काम करता है।
AIMIM की ऑफिस में जब मै फेसबुक लाइव था उस वक़्त गाली देने वाले से बात करते देखा जा सकता है उसका लिंक दे रहा हूँ।
Cc to,
(1) जनाब असदउद्दीन ओवैसी राष्ट्रीय आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन). दारुस्सलाम,अघापुरा,हैदराबाद-500 001
(2) जनाब शौकत अली (प्रदेश अध्यक्ष आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन), विलेज-पोस्ट माहुल,थाना अहरौला, जिल्ला आजमगढ़-223225
धन्यवाद।।।
भवदीय
इस्माईल बाटलीवाला (सामाजिक कार्यकर्ता) 401.बी,महविश टावर,पटेल काम्प्लेक्स, मीरा गांव, काशिमिरा,जिल्ला ठाणे -401107(महाराष्ट्र)
मोबाइल न-9029341778
ट्वीटर पोस्ट का स्क्रीन शॉट।
===============================
AIMIM ऑफिस में बैठे हुये।
AIMIM ऑफिस के बहार बैठे हुये।



Nice work Ismail batliwala sahab
ReplyDelete