सियासत स्वदेशी है राजनीति विदेशी है।

सेवा में,
 सम्मानित, श्रीमान जनाब इस्माइल बाटलीवाला साहब जी, विदेशी पोलटिक्स पिछले 73 सालों भारत देश का पूरा स्वरूप ही खराब कर दिया है अगर हम विदेशी पॉलटिक्स सिस्टम नही अपनाते तो देश के ये हालात नही होते। 

सियासत  पूरी तरह स्वदेशी है और देश की जनता की खुशहाली व बेहतरी के लिए काम कर रहा हूँ,विदेशी पॉलिटिकल सिस्टम ने देश को जख्मी बना दिया देश चरित्र को खराब कर दिया ह। 

हम आपकी बात से पूरी तरह से सहमत है जब तक स्वदेशी पॉलिक्स सिस्टम को नही अपनाया जायेगा तब तक व्यवस्था किसी भी कीमत पर नही सुधरेग। 

आज देश की राजनीति अग्रेजो के सिस्टम पर चल रही हैं आम जनता गांव गरीब किसान मजदुर का शोषण हो रहा है और जब ये शोषण अग्रेजो के समय मे हो रहा था। 

आज  फिर आजादी कैसी है लोग पहले गोरे अग्रेजो के गुलाम थे आज काले अग्रेजो के गुलाम है आजादी व स्वतंत्रता केवल कहने मात्र है, देश के लोगो को विदेशी व स्वदेशी राजनीतिक सिस्टम को समझना होगा नही तो आगामी समय मे हालात और खराब होंग। 

हम  सियासत चाहते हैं राजनीति नही चाहते हैं क्यों की सियासत स्वदेशी है राजनीति विदेशी है,यह फर्क है सियासत और राजनीति में इस को समझना होगा और देश के लोगो को अध्ययन करना होग। 

सियासत अध्ययन मांगती राजनीति का कोई अध्ययन नही है चार बात को जानने वाला खुद को राजनीतिक बना लेता है सियासत सघर्ष का नाम है और आम जनता के हितों और लोगो की भलाई के लिये काम करने का नाम है। 

जबकी राजनीति जनता का शोषण करती है लोगो को बांटने का काम करती है अपने हितों के लिये झूठ फरेब मौका परस्ती करना जाति व धर्म के नाम पर लोगो को बाटने का नाम राजनीति है।

परम समानित श्रीमान इस्माईल बाटलीवाला जी आपकी सकारात्मक सोच की क्रांति पूरे देश मे जायेगे और आपकी सोच और विचारों का आज के युवाओं को लाभ लेना होगा।

और भी बहुत कुछ जो हम आपको लिखकर भेजेंगे आपका सुझाव हमारे लिये सर्वोपरी है आपके सहयोग और समर्थन की हमे सदैव अपेक्षा रहेगी मंगल कामनाओ सहित ।

आपका अपना संजय गुर्जर, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारत बचाओ सविधान बचाओ आंदोलन. मोबाइल न 8851202163

Comments

Popular posts from this blog

मुस्लिम पॉलिटिकल इत्तेहाद मसौदा।

मुस्लिम अधिकार मसौदा।