देश भर मे धार्मिक दंगा फसाद नही होता हैं

देश भर मे कभी भी धार्मिक दंगा फसाद नही होता हैं बल्की सत्ता पक्ष और विपक्ष का शक्ति परीक्षण होता है जो आम आदमी पर आजमाया जाता है.

दंगा फसाद,सत्ता पक्ष और विपक्ष की मरजी के बेगेर नही हो सकता है,और अगर कभी अचानक हो भी गया तो कानूनी तंत्र के जरये तुरंत रुक सकता है.मगर सत्ता पक्ष और विपक्ष के शक्ति परीक्षण
वाले दंगो में कानूनी तंत्र सत्ता पक्ष के साथ खड़ा नजर आता है।

मुस्लिम की हाई प्रोफाइल लीड़र भी चाहते हैँ के दंगा फसाद हो तभी तो हमारी तमाम कोशिश के बाद भी अभी तक मुत्ताहिद होकर दंगा फसाद की तदबीर करने के लिए एक साथ नहीं बैठे क्यूं की इनकी भी राजनीत मुसलमानो की लाश पर चलती है,ताकी वह लोग भी धरना प्रदर्शन कर सके और फोटो खिचवाने पहोचें और पूरी कौम को बताया सकें की कौम से बहुत हमदर्दी है।

इसमाईल  बाटलिवाला

Comments

Popular posts from this blog

मुस्लिम पॉलिटिकल इत्तेहाद मसौदा।

मुस्लिम अधिकार मसौदा।