अगर ऐसा नही होता है तो उसके चार कारण हैं।

बात करते वक़्त सामने वाले की आंख आप की आंख मिलना ज़रूरी है और अगर ऐसा नही होता है तो उसके चार कारण हैं।

(1)आप की बात सामने वाले के पल्ले नही पड़ रही है।
(2)सामने वाला आप को कमतर और खुद को विद्वान समझता है।
(3)आप की बात में सामने वाले की दिलचसपी नही है।
(4)आप से बात करते वक़्त सामने वाले का धियान किसी दूसरे तरफ उलझा है।

इस्माईल बाटलीवाला

Comments

Popular posts from this blog

मुस्लिम पॉलिटिकल इत्तेहाद मसौदा।

मुस्लिम अधिकार मसौदा।