सांसद और विधायक के साथ इस्माईल बाटलीवाला टीम।

सांसद और विधायक के साथ इस्माईल बाटलीवाला टीम के डॉक्टर इकरार राजा भारतये साहेब और मौलाना कलीम कादरी साहेब के नेतृत्व में और इस्माईल बाटलीवाला के सुझाये चार मुद्दे पर 17 मई 2022 को मिकरानी बैंकट हाल मुरादाबाद में मीटिंग हुई।

मुद्दा

(1)देश मे मुसलमानो से बढ़ रही नफरत के रोक थाम।

(2)आज़म खान साहेब की रिहाई।

(3)मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय की हिफाज़त।

(4)बेवजह चल रहे बुलडोज़र के रोक थाम।

इस मीटिंग में जो सांसद और विधायक मौजूद थे उनके नाम और मेजबान टीम इस पारकर हैं।

(1)डॉक्टर एस टी हसन साहेब,
(2)कमाल अख्तर साहेब,
(3)नासिर कुरैशी साहेब,
(4)नवाब जान खान साहेब,
(5)फहीम इरफ़ान साहेब,
(6)डॉक्टर इकरार रजा भारतये साहेब,
(7)मौलाना कलीम कादरी साहेब
(8)हमारी टीम के बहुत से सुभचिन्तक।

इन चार मुद्दों की हिकमत अमली के लिए मीटिंग हुई और उसपर आगे की करवाई की सहमति बानी की इसकी आवाज़ विधानसभा में उठाया जायेगा। 

इस्माईल बाटलीवाला

Comments

Popular posts from this blog

मुस्लिम पॉलिटिकल इत्तेहाद मसौदा।

मुस्लिम अधिकार मसौदा।