धरना की रूपरेखा Aimim और Peace Party और प्रशासन को रजिस्ट्री डाक दुवारा पहुंच गया है।
असदउद्दीन ओवैसी साहेब और डा.अयूब साहब हमारे समाज के बड़े लीडर हैं और इनकी पार्टी और इनका गठबंधन 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव एक दूसरे के खिलाफ लडने जा रही हैं। इस से हमारे समाज के वोट का बटवारा होगा जिस से बहुत नुकसान होगा और इस नुकसान को बचाने के लिए पिछली कई मीटिंग में तय हुआ था कि इन लोगों में समझौता और एक गठबंधन में शामिल कराने के लिए इनके लखनऊ आफिस पर धरना देकर निवेदन किया जायेगा।
------------------------------------------------------------------------------------------
तीन दिवसीय निवेदन धरना 8/9/10 नवंबर २०२१,डॉ मुहम्मद अयूब (राष्ट्रीय अध्यक्ष पीस पार्टी),शुशांत,सेक्टर C2/197 अंसल,गल्फ सिटी पुलिस चौकी,शहीद पथ,लखनऊ-226022
------------------------------------------------------------------------------------------
तीन दिवसीय निवेदन धरना 13/14/15 नवंबर २०२१.जनाब शौकत अली (प्रदेश अध्यक्ष आल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन),655/326,आदिल नगर, कल्याणपुरी, नजदीक राम धरम कांटा,रिंग रोड,लखनऊ-226022
------------------------------------------------------------------------------------------
कोविड -19 और धारा 144 के नियमों का पालन करते हुए निवेदन धरना होगा।
------------------------------------------------------------------------------------------
एआईएमआईएम और पीस पार्टी की तरफ से सवाल जवाब के लिए अधिकारिक रुप से सिर्फ 5 लोग उपस्थित रहें और उनका फोटो आईकार्ड, स्थाई पता और मोबाइल नंबर स्थानीय पुलिस थाने में जमा करके एक कापी हमको भेजे।
------------------------------------------------------------------------------------------
एआईएमआईएम और पीस पार्टी की तरफ से निवेदन धरनाकर्मियों की निगरानी करने में सीसीटीवी कैमरों का बंदोबस्त करना होगा।
------------------------------------------------------------------------------------------
दोनों पार्टियों को लिखित में निवेदन देंगे और लिखित में जवाब लेंगे।
------------------------------------------------------------------------------------------
निवेदन धरना मे भाषणबाजी और जिंदाबाद मुर्दाबाद नहीं होगा,
------------------------------------------------------------------------------------------
निवेदन धरना में कोई झंडा या बैनर नहीं होगा।
------------------------------------------------------------------------------------------
खाना,पानी देने वाले व्यक्ति का ओरिजनल आधार कार्ड दिखाना होगा.
------------------------------------------------------------------------------------------
किसी संस्था के पदाधिकारी,सोशल एक्टिविस्ट,सांसद,विधायक,मंत्री और आम नागरिक को निवेदन धरनास्थल पर आना मना है।
------------------------------------------------------------------------------------------
मीडियाकर्मी को निवेदन है की धरनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर रहें, उनको वहीं पर आकर जानकारी दी जायेगी।
------------------------------------------------------------------------------------------
आवाम अपने घर पर बैठकर मीडिया और सोशल मीडिया पर इत्तेहाद और गठबंधन की आवाज को बुलंद करें और इत्तेहाद के लिए दुआ करें।
------------------------------------------------------------------------------------------
नियम का उल्लंघन करने वालों पर किसी भी तरह का police action कर सकती है, इसलिये नियम का पालन करें वर्ना आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।
------------------------------------------------------------------------------------------
Note-Aimim
और Peace Party ने इस
नियम का पालन नहीं किया और अगर कोई गडबडी हुई तो उसकी जिम्मेदार दोनों पार्टियां होंगी।
===============================================================
इस्माईल बाटलीवाला(सामाजिक कार्यकर्ता) मोबाइल न-9029341778
Comments
Post a Comment