NRC और NPR लागू हो कर रहेगा।

NRC और NPR लागू हो कर रहेगा।
"""""""""""""""""""""
मुसलमानो आप को सूचित करता हूं की आप की कयादत सही ढंग से कानूनी जिम्मेदारी नहीं निभाती है इसलिए हर मुकाम पर शिकस्त खाती रही है और हारती रही है।

NRC और NPR के मामले में भी यह लोग शिकस्त खाने वाले हैं और हारने वाले हैं इसलिए अभी वक्त है अपनी और अपने नसल की फिकर करो और अपने डॉक्यूमेंट दुरुस्त कर लो।

केंद्र में कोई भी सरकार आए वोह टाइम पास कर सकती है मगर  NRC और NPR को रद्द नही कर सकती है।

हमको जो नजर आराहा है वोह बताना अपनी जिम्मेदारी मानता हूं चाहे कोई माने या ना माने।

लोगो के डॉक्यूमेंट की दुरुस्ती के लिए कैंप लगा कर सबके डॉक्यूमेंट की फाइल दुरुस्त करवाने की कोशिश करो और बारीकियों को समझो।

अगर आप कैंप लगाना चाहते हो तो मैं खुद आप लोग को ट्रेनिंग दूंगा।क्यों की इस वक्त कौम के लिए बहुत जरूरी काम है।

डॉक्युमेंट होने के बाद भी बहुत सी टेक्निकल बारीकियां हैं उसको समझना जरूरी है क्योंकि सभी डॉक्यूमेंट होने के बाद भी टेक्निकल कारण से लोग NRC से बाहर हो जाते हैं,वरना सिर्फ डॉक्युमेंट की बात होती तो हम कैंप लगाने की बात नही करते बल्कि इसी पोस्ट में डॉक्यूमेंट भी लिख देते।

Note-डिबेट करके संदेश की दिशा भूल करने की कोशिश नही करें और जो दिशा भूल करेगा उसको अनफ्रेंड और ब्लॉक करूंगा।

इस्माईल बाटलीवाला

Comments

Popular posts from this blog

मुस्लिम पॉलिटिकल इत्तेहाद मसौदा।

मुस्लिम अधिकार मसौदा।