वक्फ संपत्ति का मसौदा लिखने के ताल्लुक से।

*भारत की सरकार और भारत की जनता के सामने वक्फ संपत्ति पेश करने के लिए मसौदा लिखने के ताल्लुक से।*


1- भारत में वक्फ का निज़ाम कब शुरू हुआ और उसका आधार क्या था ?


2- पुराने निज़ाम में हमारी नज़र में क्या गलतियां रही है ?


3- कितनी बार और कब कब संशोधन हुआ ? जितनी बार संशोधन हुआ है, उसमे कितनी खूबियां, कितनी खराबियां रहीं हैं?


4- वक्फ संपत्तियों पर किसका कितना कब्ज़ा हुआ है ?


5- वक्फ संपत्तियों पर से कब्ज़ा कैसे हटाया जाये ?


6- वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 क्या- क्या गलत है और क्या- क्या सही है?


7- वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर हमारा सुझाव क्या होना चाहिए ?


8- अगर भारत सरकार हमारे सुझाव को नहीं मानती है फिर हमारा कदम क्या होना चाहिए ?


9- वक़्फ़ संपत्तियों कि निगरानी करने के लिए क्या होना चाहिए?


10- वक़्फ़ संपत्तियों का इस्तेमाल कैसा होना चाहिए ?


11- वक़्फ़ संपत्तियों के इस्तेमाल कि निगरानी कैसे होना चाहिए ?


12- पहले की वक्फ बोर्ड कमेटी कैसी थी और अब कैसी होनी चाहिए ?


13- भारत में राज्य वार कुल कितनी वक्फ संपत्तियां हैं ?      


14- पूरे भारत में राज्य वार वक्फ संपत्तियों का आय- व्यय क्या है ?


15- अभी तक पूरे देश में वक्फ संपत्तियों की इनकम किस-किस मद में खर्च हुई है ?


16- वक्फ कमेटियों पर किन लोगों,किन जातियों का अभी तक कब्जा रहा है ?


17- वक्फ संपत्तियों की आय का लाभ मुसलमानो को किस तरह और किस रूप में और कैसे मिला ,पूर्ण विवरण ।


18- वक्फ कमेटियों ने वक्फ संपत्तियों को किस-किस तरह से खुर्द बुर्द करके तहस-नहस किया है, बेचा है एवं निजी व्यापारिक हितों में इस्तेमाल किया है इसका भी पूर्ण विवरण।


19- वक्फ करताओ ने वक्फ संपत्तियों का वक्फ किस उद्देश्य के लिए किया था और अब वक्फ कमेटियां संपत्तियों का उपयोग किस उद्देश्य के लिए कर रही है, पूर्ण विवरण


20- वक्फ संपत्तियों पर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों में कैसे-कैसे और कहां पर किस रूप में कब्जा कर रखा है ?पूर्ण विवरण 


21- सच्चर कमेटी रिपोर्ट में वक्फ संपत्तियों के विषय में क्या कहा गया है पूर्ण विवरण एवं उस पर केंद्र सरकार एवं  राज्य सरकारों ने अभी तक क्या कार्रवाई की है पूर्ण विवरण और सच्चर कमेटी का निष्कर्ष क्या निकला है ।


22- वक़्फ़ प्रॉपर्टी को भाड़े पर कैसे देना और उसके लिए लिखा पढ़ी किस तरह होना चाहिए ?


23- वक़्फ़ प्रॉपर्टी के नाजायज कब्ज़ा करने वालों का सामाजिक बाईकाट होने का निज़ाम कायम होना चाहिए ?


24- जो लोग हमारी टीम के पास शिकायत करते हैं वह झूठी शिकायत नहीं कर सकें उसके लिए उनसे एफिडेविट करके लेना चाहिए।  


25- फ्री काम में काम करने वालों के साथ क्या लिखा -पढ़ी होना चाहिए ?


26- जो लोग पेमेंट लेकर काम करने वाले हों उनके साथ भी लिखा पढ़ी होना चाहिए


27- मस्जिद मदरसा वगैरह को अधिकृत करने के लिए टीम होना चाहिए वह कैसी हो ?


28- वक़्फ़ प्रॉपर्टी के स्कीम के फायदे  शिया, सुन्नी, खोजा, बोरी वगैरा वगैरा को भी मिलना चाहिए वह कैसी हो ?


29- जहाँ जहाँ वक़्फ़ प्रॉपर्टी का रिकॉर्ड ही गायब कर दिया गया है उस रिकॉर्ड को कैसे हासिल किया जाये ?


30- हर डिपार्टमेंट के अलग अलग ज़िम्मेदार होना चाहिए ?


31- हमारी टीम पर कोइ मुकदमा करे तो जूडिशियल मुंबई होना चाहिए वह कैसी हो ?


32- मुस्लिम आवाम से सहयोग कैसे लिया जाये ?


33- मुस्लिम पोलिटिकल पार्टी का सहयोग कैसे लिया जाये ?


34- मुस्लिम की मज़हबी और समाजी तंज़ीमों से सहयोग कैसे लिया जाये ?


35- गैर मुस्लिम आवाम से सहयोग कैसे लिया जाये ?


36- गैर मुस्लिम संस्था का सहयोग कैसे लिया जाये ?


37- मीटिंग करने का तरीका कैसा हो ?


38- लीगल टीम होना चाहिए वह कैसी हो ?


39- सर्वे टीम होना चाहिए वह कैसी हो ?


40- वक़्फ़ स्कीम को जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया टीम होना चाहिए वह कैसी हो ?


41- मस्जिद मदरसा के तोड़- फोड़ से बचाने के लिए टीम होना चाहिए वह कैसी हो ?


42- दंगा फसाद को रोकने और उसको राहत पहुँचाने वाली टीम होना चाहिए वह कैसी हो ?


43- तहसील स्तर,जिला स्तर,शहर स्तर पर जो लोग वक़्फ़ के लिए काम करेंगे उनको डराया जायेगा तो उनके डर को कैसे ख़तम किया जाये ?


44- वक़्फ़ के काम में ईमानदार और समझदार लोग के हाथ में रहेगा तभी ठीक से मक़सद पूरा होगा तो ईमानदार और समझदार लोग का चुनाव कैसे किया जाये ?


45- वक़्फ़ के हिसाब किताब का पारदर्शिता कैसे रखा जाये ?


46- जो लोग वक़्फ़ का काम करना चाहते हों वह लोग कैसे और कहाँ से मालूम करें की कहाँ- कहाँ और कितना वक़्फ़ प्रॉपर्टी है?


47- वक़्फ़ के काम करने वालों को कोई परेशान करने लगे तो ऊपर से उनकी रखवाली कैसे किया जा सकता है ?


48- जो लोग फुल टाइम वक़्फ़ के लिए काम करेंगे तो उनका घर कैसे चलेगा ?


49- हमारी तरफ से मसौदा पूरा होने के बाद जो लोग वक्फ संपत्ति के एक्सपर्ट हैं उनसे सलाह लेने के बाद फाइनल करना चाहिए।


50- वक़्फ़ मसौदा पहले हिंदी में होना चाहिए, उसके बाद देश के हर भाषा में होगा तो अच्छा होगा।


51- मसौदा पूरा करके और सरकार को देने के बाद अवाम को देने के लिए सेमिनार करके रूपरेखा बनाना होगा और आवामी तहरीक चलाना होगा।


52- मसौदे में जो जानकारी पेश की जाये वह सरकारी रिकॉर्ड से हासिल होना चाहिए।


53- इसके लिए वेबसाइट कि ज़रूरत होगी और एक टीम कि ज़रूरत होगी।


54- मसौदे को दो पार्ट किया जाये

पहला पार्ट भारत सरकार को दिया जाये ,दूसरा पार्ट अवाम को दिया जाये जिसमे पहला पार्ट भी शामिल रहे।


55- देश भर की पंचायत समिति ,नगरपरिषद ,महानगर पालिका, तहसीलदार,जिला अधिकारी,संसद सदस्य,राज्यसभा सदस्य,नीति आयोग,निचली अदालत,उच्च न्यायालय,सर्वोच्च न्यायालय,अंतर्राष्ट्रीय मीडिया,राष्ट्रीय मीडिया,स्थानीय मीडिया इत्यादि को वक़्फ़ मसौदा देना चाहिए और यह कैसे दिया जाये ?


56- वक़्फ़ मसौदा का कॉपी राइट होना चाहिए।


*57- जो लोग वक़्फ़ मसौदा के ताल्लुक मशविरा देना चाहते हैं नीचे के ईमेल या व्हाट्सप्प देने की मेहरबानी करें।*


 ईमेल  ibatliwala99@gmail.com,                                                     व्हाट्सप्प -9029341778


 इस्माईल बाटलीवाला

Comments

Popular posts from this blog

मुस्लिम पॉलिटिकल इत्तेहाद मसौदा।

मुस्लिम अधिकार मसौदा।